वो स्त्री चल दबंग हो जा !!
वो स्त्री चल दबंग हो जा !!
हर जगह तू feminism का कार्ड चलाये
Equality का रोना हर जगह तू रो आये ,
फिर भी दुनिया को कहे Treat me differently ,
Respect Gender के बलबूते पे ना कमाया जाए , ये बात तू समझ जा ,
वो स्त्री चल दबंग हो जा !!
छोटे कपड़ों का नंगा नाच को तू freedom समझे ,
फिर भी सामने वाले के नज़रों का दोष तू निकाले ,
पुरुषो को निचा दिखा , औरत की इज़्ज़त कभी ना बढ़ पाए ,
थोडासा Women Empowerment असली मतलब तू समझ जा ,
वो स्त्री चल दबंग हो जा !!
तू हर एक काम कर सकती है , इसका खामखां घमंड है ,
थोडीसी अपनी शक्ति सरहद पे भी दिखा दे ,
रास्तों के गटर साफ़ कर , थोडा सुगंध उसका भी उठा,
कोयले की खान में काम कर ,थोड़ा makeup तू सजा ,
वो स्त्री चल दबंग हो जा !!
पढ़ी लिखी हूँ , मुझे किसकी जरुरत ?
Women Empowerment का खाली डंका तू बजाये ,
वो empowered औरत तू maintenance की भीक क्यों मांगे ??
फर्जी केस कर ,फ़ोकट के नोट तू कमाए जा,
वो स्त्री चल दबंग हो जा !!
प्रभाकर जककन