मेरी मदद करो मुझे इन्साफ चाहिये
मेरा नाम दीपक कुमार है मैं रोहतक का रहने वाला हूँ ! मेरी शादी दीपिका से 14 फ़रवरी 2009 में हुई थी जोकि नई पालम कॉलोनी बिजवासन गुडगाँव की रहने वाली है ! 08 साल से मेरी जिंदगी सही चल रही थी मेरे दो बच्चे एक लड़का तथा एक लड़की है मार्च 2017 में मुझे लकवा (Paralysis) हो गया ! मेरी बीवी की मुँह बोली मासी उसे थोड़े दिन का नाम ले कर उसकी मम्मी के घर ले गई और तीन या चार दिन बाद गुडगाँव लेडीज सेल से फ़ोन आया की आपकी पत्नी ने मार पिटाई तथा दहेज़ मांगने की शिकायत दर्ज की है जब हम वहां गए तो उन्होंने हमसे सीधे मुँह बात भी नहीं की तथा हमारे ऊपर आरोप भी लगाए तथा हमे मिनी सचिवालय गुडगाँव में तीन बार बुलाया गया तथा उसका कोई समाधान नहीं हुआ अब मुझे दस महीने हो गए है मुझे बच्चों से भी नहीं मिलवाया जा रहा है मैं अपने बच्चों से मिलने के लिए दस महीनों से तड़प रहा हूँ अगर लड़की को लकवा हो जाता और मैं उसे छोड़ देता तो उसके लिए मेरे घर पर पुलिस आ जाती और उसकी मदद के लिए कानूनों की लाइन लग जाती है पर आदमी इस हालत में है उसकी मदद के लिए कोई कानून नहीं है प्लीज अगर ऐसा कोई कानून है तो मेरी मदद करें मैं दस महीनों से बच्चों से मिलने के लिए तड़प रहा हूँ मुझे न्याय दिया जाए मेरा मोबाइल नंबर 09992090990